देहरादून: दिनांक 09.04.2023 को दीपक कुमार पुत्र शमशेर लाल निवासी निकट हनुमान धाम डिफेन्स कालोनी विकासनगर मो0न0936849…. ने थाना हाजा पर एक तहरीर बाबत दिनांक 08.04.2023 को समय करीब 07.50 बजे किसी अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति के द्वारा खुद के पुत्र को वेलावाला रोड विकासनगर पर नीचे गिराकर मोबाइल छीनकर भाग जाने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया गया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0स0 108/2023 धारा 356 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियोग की विवेचना उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर के सुपुर्द की गयी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया देहरादून व क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर को घटना से अवगत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया देहरादून के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण मे उ0नि0 विवेक भण्डारी चोकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाक 10.04.2023 को अभियुक्त आदित्य त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी निवासी सिनेमा गली विकासनगर उम्र 27 वर्ष को पश्चिमीवाला रोड विकासनगर से मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया अभि0 को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा ।
बरामद माल :-
एक मोबाइल फोन MI कम्पनी कीमत करीब 20000/- रुपये
नाम पता अभियुक्त
1- आदित्य त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी निवासी सिनेमा गली विकासनगर उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-
01 मु0अ0स0 320/2022 धारा 394/411 भादवि थाना विकासनगर
02- मु0अ0स0 168/2021 धारा 8/21/27A/29 /60 NDPS ACT थाना सेलाकुई
पुलिस टीम
SHO शंकर सिह बिष्ट कोतवाली विकासनगर
उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर
कानि0 624 सोहन लाल थाना विकासनगर
कानि0 1226 मुकेश कुमार थाना विकासनगर