टिहरी- यात्रियों की बस पलटी, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।
आज दिनाँक 13 अप्रैल 2024 को SDRF को सूचित किया गया कि भद्रकाली से टिहरी रोड की तरफ एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है।
उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त बस (UK07/PC0430) ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी जिसमें 35 लोग सवार थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो, एमरजेंसी चिकित्सा सेवा व स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुँचाया गया। अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।