देहरादून: बसंत विहार डकैती प्रकरण में एसएसपी देहरादून द्वारा वांछित दोनों अभियुक्तों पर किया गया 25000- 25000₹ का इनाम घोषित
आज थाना वसंत विहार में पंजीकृत डकैती प्रकरण के अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्त शुभम त्यागी व अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया
नाम पता वांछित अभियुक्तगण
01: शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी: ग्रा0 बहेडी, थाना मन्सूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
02: कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिंह, निवासी: नियामू थाना: चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0