देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से फोन के माध्यम से बात कर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है।
बता दे की उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।