देहरादून: चारधाम यात्रा में केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़े श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया। पिछले साल के पहले दो दिनों के मुकाबले इस साल के पहले दो दिनों में 50 फीसदी तक ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम-मंदिरों में दर्शन किए।
गंगोत्री मंदिर में जरूर पिछले साल के मुकाबले पहले दिन संख्या कम रही है। लेकिन शनिवार को यहां भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया। चारों धाम और मंदिर में दर्शन के लिए अब तक 24 लाख 42 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि सरकार ने श्रद्धालुओं की यात्रों को सुगम, सुरक्षित बनाने को पुख्ता प्रबंध किए हैं।
केदारनाथ मार्ग पर सवा सौ सीसीटीवी की नजर
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने पर सरकार की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा रूट पर सवा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पिछले आठ सालों में इतने यात्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम ।
विगत वर्षों में लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ की यात्रा कर चुके है। पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2016 में 654355, वर्ष 2017 में 920466 तथा वर्ष 2018 में 1048051, वर्ष 2019 में 1244993 तथा वर्ष 2020 में 155055 श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुँचे। वर्ष 2021 में कोरोना संकट के कारण 197997 श्रद्धालु ही बदरीनाथ पहुँचे। जबकि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद विगत वर्ष 2022 में 1763549 और 2023 में रिकार्ड 1839591 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुँचे। इस बार शुरुआत में ही रिकॉर्ड पंजीकरण के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचने लगे
है।