विधानसभा उपचुनाव- कांग्रेस का आरोप,भाजपा के पास नहीं है अपना उम्मीदवार।
देहरादून: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तराखंड में उप चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि बदरीनाथ सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला की कड़ी टक्कर होगी तो वहीं मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन का भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह से सीधा मुकाबला होगा। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास इन दोनों सीटों पर अपने कोई प्रत्याशी नहीं हैं। मंगलौर सीट पर भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जो पहले कांग्रेस, बसपा के टिकट पर पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ चुका है। बदरीनाथ सीट पर भी उन्होंने कांग्रेस नेता रहे राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया है और भाजपा के पास अपना कोई भी जिताऊ कैंडिडेट नहीं है।