देहरादून: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अभी 24 मार्च तक उत्तराखंड में सक्रिय रहने की संभावना है, जिस वजह से 24 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा, कई इलाकों में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई है, पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ-साथ भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है, पर्वतीय इलाकों में 22 और 23 मार्च को बर्फबारी और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 24 मार्च को प्रदेशभर में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम के बिगड़ने का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय रहना बताया गया है।