हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में बीती रात एक दुस्साहसिक घटना को कुछ असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया। शहर के कुसुमखेड़ा में गैस गोदाम रोड पर रेशम बाग के पास ज्योति अवस्थी के घर और प्रतिष्ठान पर देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना सामने आई।
पथराव की घटना पर एसएसपी मीणा ने संज्ञान लेते हुए पत्थरबाजों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिस पर सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। घटना बीती रात की है, मोटर साइकिल सवार कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुखानी थानाक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। ज्योति अवस्थी की दुकान और घर को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकत वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गई। पुलिस टीम द्वारा पत्थरबाजी की घटना में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से इस वारदात में शामिल तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं घटना में शामिल दो अन्य की तलाश अभी जारी है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में कुछ लड़कों द्वारा एक घर पर पत्थर बाजी की घटना का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी⤵️
1- मुकेश अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल निवासी कमलवा गाजा मुखानी उम्र 24 वर्ष
2- अक्षत क्वीरा पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलवा गाजा मुखानी उम्र 20 वर्ष
3- सुमित बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा को उम्र 19 वर्ष