रामनगर (नैनीताल): जी-20 सम्मेलन में आने वाले देश-विदेश के अतिथि कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी व गिरिजा पर्यटन जोन का भ्रमण करेंगे। कार्बेट प्रशासन ने 125 अतिथियों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क में सफारी के लिए रूट का निर्धारण भी कर लिया है।
अतिथियों को कार्बेट सफारी कराया जाना भी प्रस्तावित
रामनगर के ढिकुली में 28 से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन होना है। इसमें 76 विदेशी व 36 भारतीय डेलीगेट्स के पहुंचने का कार्यक्रम तय है। 28 व 29 को विज्ञान विषय पर फोकस बैठक के बाद तीसरे दिन 30 मार्च को अतिथियों को कार्बेट सफारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।
चूंकि अतिथियों के उसी दिन वापस भी लौटना होगा इसलिए उन्हें ढिकाला पर्यटन जोन में सफारी कराने में समय ज्यादा लगेगा। इसे देखते हुए उन्हें डे विजिट जिप्सी सफारी कराने का ही निर्णय लिया गया है। इसलिए पार्क प्रशासन ने नजदीकी बिजरानी व गिरिजा जोन को प्राथमिकता में रखा है।
यहां प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा बाघ, हाथी, हिरण समेत तमाम वन्यजीव व पक्षी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। हालांकि झिरना पर्यटन जोन भी विकल्प के रूप में रखा गया है। जिला प्रशासन की ओर से कार्बेट कार्यालय को 125 लोगों की सूची सफारी के लिए दी है। कार्बेट पार्क निदेशक धीरज पांडे के अनुसार अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पर्यटन जोन में सफारी के लिए रूटों का निर्धारण किया जा चुका हैं।
अतिथियों को बिजरानी व गिरिजा पर्यटन जोन में सफारी कराई जाएगी। सफारी के लिए जिप्सियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा हिंदी व अंग्रेजी जानने वाले गाइड्स को उनके साथ भेजा जाएगा। सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई है।
– डा. धीरज पांडे, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व
अन्य पर्यटकों की सफारी पर होगा निर्णय
पर्यटन जोन में जी-20 के अतिथियों के पहुंचने के दौरान अन्य पर्यटकों के लिए सफारी बंद रहेगी या खुली, अभी यह तय नहीं है। संभावना है कि जिस जोन में अतिथि सफारी करेंगे, वह उस पाली में अन्य पर्यटकों के लिए बंद हो सकता है। इस पर अभी कार्बेट प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।