नैनीतालः ज्योलीकोट क्षेत्र में मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने साड़ी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को अपनी मां के साथ घर पर अकेली थी। स्वास्थ्य कारणों के चलते उसके पिता हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य हल्द्वानी गए थे।
इधर सोमवार रात को किसी बात को लेकर मां से कहासुनी होने से बेटी नाराज हो गई। इसके बाद किशोरी अपने कमरे में सोने चली गई। मंगलवार सुबह काफी देर तक किशोरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो किशोरी छत में लगी बल्ली से साड़ी के सहारे लटकी हुई मिली।
आनन.फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित कर उसे नीचे उताराए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस पंचनामे की कार्रवाई में जुट गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पूछताछ में डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा