उत्तरकाशी: पुरोला मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। लगभग 14 से 15 मकान आग से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। क्षति की स्थिति का निरीक्षण एवं आग को पूर्ण रूप से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग फायर सर्विस तथा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं, आग बुझाने में पांच लोग झुलसे भी हैं।
मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में पानी नहीं है। इसके अलावा नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। पानी करीब आधा किमी दूर है। इस कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। आग की जद में अन्य आवासीय घरों के आने का भी खतरा बना हुआ है।
बकौल जिलाधिकारी उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग को फैलने से रोक लिया गया है। एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाने के अभियान में जुटी हुई है। लगभग 14 से 15 मकान आग से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी तथा प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को सालरा गांव भेजा है। मौके पर मौजूद राजस्वकर्मी आगजनी से हुई क्षति का विस्तृत विवरण जुटा रहे हैं।