पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
देहरादून:देहरादून पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में डकैती डाल कर फरार हुए एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्रा रेट में पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। चेकिंग के दौरान बदमाश बैरियर तोड़कर यूटिलिटी से जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तभी यूटिलिटी पेड़ से जा टकराई। इस दौरान तिमली धर्मावला के जंगल में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। तभी दूसरे बदमाश ने भागकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग पर पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे आरोपी घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है। बता दें बदमाशों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पांच जून की रात को खुशालपुर सहसपुर में डैकती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा डकैती में शामिल एक अन्य आरोपी असलम को हरिद्वार से गिरफ्तार किया जा चुका है।